अपर जिला मजिस्ट्रेट/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा तहसील मेहदावल के सभागार में गत दिवस - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अपर जिला मजिस्ट्रेट/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा तहसील मेहदावल के सभागार में गत दिवस


 संत कबीर नगर  अपर जिला मजिस्ट्रेट/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा तहसील मेहदावल के सभागार में गत दिवस नगर निकाय चुनाव अंतर्गत तहसील क्षेत्र स्थित तीनों नगर पंचायतों मेहदावल, बेलहर कलां व धरमसिंहवा में मा0 पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में होने वाले पिछड़ी जाति के रैपिड सर्वे के लिए समस्त लेखपालों को प्रशिक्षण दिया गया। अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सर्वे के संबंध में लेखपालों को बताया गया कि पिछड़ी जाति के व्यक्तियों की आयु के संबंध में 1 जनवरी 2011 की तिथि कट ऑफ तिथि होगी अर्थात उक्त तिथि के पश्चात जन्मे व्यक्तियों को सर्वे/गणना में शामिल नहीं किया जाएगा। आयु के संबंध में जांच किए जाने के बारे में उन्होंने बताया कि दसवीं का अंक प्रमाण पत्र, डिग्री अथवा पैन कार्ड भी मान्य होगा व जांच के दौरान आधार कार्ड को आयु जांच के लिए आधार न माना जाए। उन्होंने लेखपालों को वार्ड की चौहद्दी के अनुसार नजरी नक्शा बनाने तथा पूर्वोत्तर दिशा से क्रमांक प्रारंभ कर दक्षिण पश्चिम तक समाप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। क्रमांक किए जाने का कार्य इस प्रकार होना है कि किसी भी दशा में ओवरलैपिंग ना हो तथा मा0 आयोग को शुद्ध आंकड़े भेजे जाएं। उन्होंने आगे बताया कि सर्वे के समय तहसील तथा नगर पंचायत की टीम सम्मिलित रूप से जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्य करे ताकि इसमें किसी भी प्रकार की विसंगति ना उत्पन्न हो। उन्होंने इस कार्य को दिनांक 31/01/2023 तक समाप्त किए जाने हेतु सभी को निर्देशित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, तहसीलदार मेंहदावल निशा श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार हरेराम यादव व समस्त लेखपालगण उपस्थित रहे।



No comments