उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय- जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र में शासन
संत कबीर नगर उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय- जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र में शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार परक योजनाओ यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगर योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी समीक्षा बैठक में आशीष कुमार सिंह, पटल सहायक, उद्योग विभाग द्वारा उपरोक्त योजनाओं के सम्बन्ध में बैंकवार लम्बित प्रकरणों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा उपरोक्त योजनाओं के क्रियावन्यन के बारे में उपस्थित शाखा प्रबन्धक को विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त उद्योग द्वारा उपरोक्त योजनाओं के बारे में उपस्थित बैंक शाखा प्रबन्धकों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी साथ ही नयी औद्योगिक नीति-2022 एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुये अग्रणी जिला प्रबन्धक दिवाकर पाण्डेय द्वारा बैंको से उपरोक्त योजनाओं के लम्बित प्रकरणों पर यथाशीघ्र निर्णय लेते हुए ऐसे प्रकरणों का निस्तारण करने का अनुरोध किया गया। बैंठक में ज्ञानेद्र प्रकाश वर्मा, शाखा प्रबन्धक, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, मोहित सक्सेना, शाखा प्रबन्धक, इण्डियन ओवरसीज बैंक, निवेदन कुमार, शाखा प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पुनीत कुमार तिवारी, शाखा प्रबन्धक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, ईश्वरचन्द्र, शाखा प्रबन्धक,पंजाब नेशनल बैंक, अभिषेक सिंह, शाखा प्रबन्धक केनरा बैंक, आदर्श श्रीवास्तव, शाखा प्रबन्धक, बैंक ऑफ इण्डिया, अलोक वर्मा, शाखा प्रबन्धक, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, गनेश कुमार, शाखा प्रबन्धक, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, सतीश कुमार, शाखा प्रबन्धक यूको बैंक, उपस्थित रहे।
Post a Comment