सखी वन स्टॉप सेन्टर का हुआ निरीक्षण
संत कबीर नगर अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास गोस्वामी द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री गोस्वामी द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर में आने वाली पीड़ित महिलाओं एवं बच्चियों की समस्याओं के निवारण में चल रही योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की साथ ही सेन्टर का निरीक्षण भी किया। सेन्टर पर पीड़िताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं स्वास्थ्य चिकित्सीय सुविधाओं, पुलिस सुरक्षा कानूनी सलाह व अन्य योजनाओं की जानकारी ली। अपर जिला जज द्वारा तत्काल में रह रही चार बालिाकाओं में से एक बालिका से बात-चीत भी किया। सेन्टर मैनेजर ऋतुका दूबे द्वारा सखी वन स्टाप सेन्टर की स्थापना के उद्देश्य के विषय में जानकारी ली। इसी दौरान मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता पूनम शुक्ला में काउन्सलिंग की विस्तृत जानकारी ली इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान केस-वर्कर सुमन सिंह व स्टॉफ नर्स प्रियंका व सुमित्रा से भी उनके कार्य की जानकारी ली। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, अशोक सिंह, आकश, कंचन तथा पराविधिक स्वयं सेवक बदलेव भी उपस्थित रहे।
Post a Comment