हरैया पुलिस टीम द्वारा आईपीसी धारा 2501/21/95 380/382/511से संबंधित वारंटी गिरफ्तार किया गया
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा वांछित वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय थाना हर्रैया के कुशल नेतृत्व में थाना हरैया पुलिस टीम उ0 नि0 रमाकांत त्रिपाठी मय हमराह द्वारा 1.मामला स0 2501/21/95 धारा 380/382/511आईपीसी से संबंधित झिगुर गिरी पुत्र छेदी गिरी निवासी चौधरीडीह थाना हरैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार कर्ता टीम
1. उ0नि0 श्री रमाकांत त्रिपाठी
2. हेड कांस्टेबल जयंत शुक्ला
3. कांस्टेबल मनोज कुमार
Post a Comment