थाना श्रीदत्तगंज पुलिस टीम द्वारा अवैध मिट्टी खनन करते जेसीबी, डम्फर व ट्रैक्टर ट्राली सहित 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

थाना श्रीदत्तगंज पुलिस टीम द्वारा अवैध मिट्टी खनन करते जेसीबी, डम्फर व ट्रैक्टर ट्राली सहित 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार


 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक  केशव कुमार द्वारा अवैध खनन रोकथाम एवं अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज विपुल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना श्रीदत्तगंज के उप निरीक्षक फजेल हक उस्मानी को क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम निरंजनपुर में अवैध खनन होने की सूचना प्राप्त हुई, जिस संबन्ध में थानाध्यक्ष, हल्का उप निरीक्षक, व पुलिस बल के मौके पर जाकर देखा गया तो साबिरा बेगम पत्नी मुजीबुल्ला निवासी निरंजनपुर थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर के खेत में जेसीबी द्वारा मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। जेसीबी चेचिस नं HAR3DXSSE01885662, इंजन नं H00100085 चालक राजाबाबू पुत्र काशीराम निवासी चमरूपुर थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर, डम्फर नं. UP35H8647 चालक छोटकन पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी पुरैनिया तालाब थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर, ट्रैक्टर ट्राली इंजन नं 391038/90869 चेचिस नं 90345146 चालक अजमत अली पुत्र मोहर्रम अली निवासी इटईमैदा थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर के द्वारा मिलकर जेसीबी से खनन कर मिट्टी को ट्रैक्टर ट्राली व डम्फर के माध्यम से बजाज शुगर मिल से कुछ दूरी पर उतरौला बलरामपुर मुख्य मार्ग के बगल में बायोकेमिकल फर्म पर मिट्टी गिरा रहे थे। मौके पर से तीनों वाहनों के चालकों से वाहन व खनन सम्बन्धित कागजात की मांग की गयी तो दिखाने से कासिर रहे तत्पश्चात जेसीबी चेचिस नं HAR3DXSSE01885662, इंजन नं H00100085, डम्फर नं. UP35H8647, ट्रैक्टर इंजन नं 391038/90869 चेचिस नं 90345146 सह उपकरण ट्राली, उपरोक्त वाहनों को  कब्जा पुलिस में लेकर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट कार्यवाही के उपरान्त सुरक्षार्थ थाना प्रांगड़ में लाकर संतरी प्रहरी की निगरानी में खड़ा कराया गया । उक्त कार्यवाही के संबंध में जरिए दूरभाष जिला खनन अधिकारी, उप जिलाधिकारी उतरौला  को अवगत कराया गया तथा रिपोर्ट अलग से तैयार कर  जिला खनन अधिकारी  व उप जिलाधिकारी उतरौला  को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गयी है।


No comments