जैनस इनीशिएटिव्स देता है जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जैनस इनीशिएटिव्स देता है जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति


 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

 इनीशिएटिव्स के संस्थापक एवं डिवाइन हार्ट एवं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ के मेडिकल डारेक्टर एवं वरिष्ठ  कार्डियक सर्जन डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में आज बलरामपुर के एम.एल के  डिग्री कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने के लिए 80 बच्चों ने परीक्षा में सम्मिलित हुए, एम.एल.के पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जे पी पांडे ने कहा कि छात्रों को  अपना लक्ष्य तय करके संकल्प ले लेना चाहिए जब तक हमारे सामने  लक्ष्य  स्पष्ट नहीं होता है तब तक भटकाव की स्थिति बनी रहती है । वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ.  राजीव रंजन  कहा की दृढ़ इच्छाशक्ति के सामने बड़ी से बड़ी बाधा भी रुकावट नहीं डाल सकती है, स्कॉलरशिप की परीक्षा एवं साक्षात्कार प्रचार्य प्रो जेपी पांडे  डॉ राजीव रंजन, डॉ अशोक, डॉ जितेंद्र, डॉ अनामिका सिंह एवं सहयोग में विपिन तिवारी एवं राशि सिंह  की देखरेख में  परीक्षा संपन्न हुई I जैनस इनीशिएटिव्स छात्रवृत्ति परीक्षा में वही बच्चे सम्मिलित होते हैं जो   2022 की बाराहवीं परीक्षा में 75% से ज्यादा अंक आये हो और ये सभी आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को जैनस इनीशिएटिव्स इन  सभी बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए तीन वर्षों तक 12 हज़ार प्रति वर्ष प्रदान करता है जिससे ये आगे पढ़ कर  समाज को आगे बढ़ाने   में अपना सहयोग दे । इस छात्रवृत्ति परीक्षा को संपन्न कराने में कोऑर्डिनेटर आशीष श्रीवास्तव  का अहम योगदान रहा


No comments