पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना समाधान दिवस पर थाना महुली पर सुनी गयी जनता की समस्याएं, जनपद के समस्त थानों पर आयोजित किया गया "थाना समाधान दिवस - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना समाधान दिवस पर थाना महुली पर सुनी गयी जनता की समस्याएं, जनपद के समस्त थानों पर आयोजित किया गया "थाना समाधान दिवस

 


संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार संयुक्त रुप से थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना महली पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जहां पर फरियादियों से उनकी समस्याओं को मौके पर सुना गया तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए । महोदय द्वारा बताया गया कि राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए जिससे आमजनमानस को बिना वजह परेशान होना पड़े । तत्पश्चात वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के संबंध मे फीडबैक भी लिया गया । इस अवसर पर राजस्व व पुलिस के अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

 इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी  व अपर पुलिस अधीक्षक  द्वारा थाना दुधारा व थाना मेहदावल पर तथा जनपद के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल / थाना पर थाना समाधान दिवस आयोजित कर थाने पर आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुए त्वरित निस्तारण कराया गया व शेष प्रकरणों के विधिक निस्तारण हेतु राजस्व और पुलिस विभाग की टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया थाना प्राप्त प्रकरणों की संख्या निस्तारित किए गये

प्रकरणों की संख्या शेष प्रकरण की संख्या

को0 खलीलाबाद 09     02 07

थाना दुधारा 05     01 04

थाना धनघटा 04       -         04

थाना महुली 02       -  02

थाना मेंहदावल 12     08 04

थाना बखिरा 04     02 02

थाना बेलहरकला 05      -         05

थाना धर्मसिंहवा - - -

योग     41 13    28

No comments