जल जीवन मिशन के उद्देश्य पूर्ति हेतु प्रशिक्षण में सहभागी बनें- इकबाल मुहम्मद एसडीएम
दतिया, मध्य प्रदेश भारत सरकार द्वारा संचालित जीवनोपयोगी जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु भाण्डेर ब्लॉक की ग्राम स्तर गठित ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों की क्षमतावर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री इकबाल मुहम्मद के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
इकबाल मुहम्मद ने कहा कि हम जल जीवन मिशन की मिलकर योजना निर्माण करें, क्रियान्वयन व निगरानी में जुड़े ताकि हर घर जल मिल सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिथि स्वागत अजय सविता जिला समन्वयक पीएचईडी, आंनद सिंह जेपीएस फाउंडेशन ने किया। स्वागत भाषण मुख्य प्रशिक्षक विष्णु मिश्रा ने प्रस्तुत किया।
जल जीवन मिशन के निर्देशन व सहयोग से जेपीएस फाउण्ड़ेशन (केआरसी) द्वारा आयोजित कार्यशाला में ग्राम पेयजल, स्वच्छता समिति एवं पानी समिति के सदस्यों सहित भाण्डेर अनुभाग के सरपंचों, सचिव आदि ने भाग लिया।
आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक रामजीशरण राय ने प्रभावी व सफल संचालन करते हुए जल जीवन मिशन के उद्देश्य सुरक्षित पेयजल, गुणवत्ता व योजना में समुदाय की सहभागिता, ग्रामसभा व ग्राम पंचायत के कार्य दायित्व पर प्रस्तुतिकरण किया। जिला समन्वयक अजय सविता ने एफटीके से जल गुणवत्ता का प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जेपीएस फाउण्ड़ेशन के मुख्य प्रशिक्षक बसंत लाल लखनऊ, रामजीशरण राय दतिया, विष्णु मिश्रा चित्रकूट, मेन्टर ब्रजेन्द्र सिंह कुशवाहा, सुमित उपाध्याय, समन्वयक स्वदेश संस्था पीयूष राय, हर्ष, वंदना शर्मा, भावना कुदेशिया आदि उपस्थित थे।
उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों के आभार जेपीएस फाउंडेशन के संदीप वर्मा ने आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी मास्टर ट्रेनर जेजेएम/ वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रामजीशरण राय ने दी।
Post a Comment