मशहूर शायर तारिक़ अंसारी का इंतिक़ाले पूर मलाल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मशहूर शायर तारिक़ अंसारी का इंतिक़ाले पूर मलाल

 इल्म व अदब के एक बाब का खात्मा। 



अबू शहमा अंसारी 

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।कस्बा सआदतगंज की एक बहुत ही अज़ीम, नामवर इलमी और अदबी शख्सियत मोहतरम तारिक़ अंसारी साहब का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया इन्ना लिल लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन अल्लाह मरहुम की मगफिरत फरमाए और जन्नतुल फ़िरदौस मैं आला मक़ाम अता फरमाए (आमीन)

      मरहुम तारिक अंसारी की उम्र तक़रीबन 72 थी, उनके परिवार में सात बेटे और दो बेटियां हैं।  वह बारा बंकी के साप्ताहिक समाचार पत्र "सदाए बिस्मिल" के संपादक और अंतरराष्ट्रीय शायर ज़की तारिक़ बाराबंकवी के उस्ताद थे।

       तारिक अंसारी साहब अपनी ज़ात में शायरी और उर्दू अदब का एक मदरसा थे। उनके शिष्यों की संख्या बहुत बड़ी है। अल्लाह से दुआ है कि ए अल्लाह करीम अपनी अज़मतों और रहमतों के सदक़े में मरहुम के लवाहिक़ीन को सब्र ए जमील बख्श कर उनकी मगफिरत फरमा और उनके दरजात बुलन्द करके उनके साथ आखिरत में आसानी का मामला फरमा आमीन । उनकी नमाज़े जनाज़ह  ज़ुहर की नमाज़ के बाद मदनी मस्जिद के विशाल अहाते में अदा की जाएगी और तकिया क़ब्रिस्तान में दफ़नाया जाएगा।

     अल्लाह पाक मरहुम की‌ मगफिरत फरमा कर स्वर्ग में उच्च स्थान प्रदान करे और पसमांदगान को सबरे जमील।


No comments