अधिकारीगण संदर्भो का ससमय निस्तारण करे सुनिश्चित-एडीएम। - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अधिकारीगण संदर्भो का ससमय निस्तारण करे सुनिश्चित-एडीएम।

 


संत कबीर नगर अपर जिलाधिकारी  मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर मुख्यमंत्री संदर्भ सहित अन्य संदर्भों के सापेक्ष लम्बित शिकायतों/प्रकरणों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुयी।अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि संदर्भो का निस्तारण करने में जल्दवादी न की जाए, आवश्यकतानुसार आवेदक से दूरभाष पर वार्ता करने के उपरान्त ही अंतिम निस्तारण आख्या अपलोड की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा संदर्भो के निस्तारण हेतु यदि आई0पी0सी की धारा-107/116/151 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी हो, तो साक्ष्य के रूप में कृत कार्यवाही की प्रति भी आख्या के साथ अपलोड किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया है कि संदर्भो के निस्तारण में भूमि के विवादित प्रकरणो ंमें यदि किसी न्यायालय में वाद विचाराधीन है तो वाद का सम्पूर्ण विवरण आदि अंकित कर के आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर आख्या अपलोड किया जाए समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने तहसील स्तर से सम्बंधित प्रकरणों के निस्तारण में अंतिम निस्तारण आख्या की प्रति ही अपलोड किये जाने का निर्देश दिया। सरकार की योजनाओं का लाभ दिये जाने हेतु आवेदक के अपात्र पाये जाने पर उसके कारणों का स्पष्ट उल्लेख भी आख्या में दर्ज किये जाने के निर्देश दिये गये। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन प्रकरणों में निस्तारण के दौरान स्थलीय निरीक्षण किया जाए उनमें 02 गवाहों के व्यान व मोबाईल नम्बर के साथ निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि संदर्भो के निस्तारण में जिन प्रकरणों में शिकायतकर्ता द्वारा असंतोषजनक फीड बैक दिया गया हो उनमें आवेदक से वार्ता कर/स्थलीय निरीक्षण कर उसके व्यान सहित अंतिम आख्या को अपलोड किया जाए, पुरानी आख्या को पुनः अपलोड कर संदर्भ को निस्तारित करने के प्रयास कदापि न किये जाए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निरस्तारण शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आई.जी.आर.एस. पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करके रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित शिकायत की जांच हेतु अधिकारी मौके पर जाने से पूर्व शिकायत से सम्बन्धित सभी पक्षों को अवश्य अवगत करावें और यह सुनिश्चित करें कि निस्तारण से उभयपक्ष संतुष्ट हों। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभागीय अधिकारी प्रतिदिन अनिवार्य रुप से आई0जी0आर0एस0 पोर्टल को देखें तथा शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करते हुये अनिवार्य रूप पर से पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 रवीन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी नवीन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, उप कृषि निदेशक लोकेन्द्र सिंह, जिला आबकारी अधिकारी आर पी तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला पंचायतराज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, ईडीएम राकेश सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।


No comments