राजधानी में नहीं चल रहा है योगी सरकार का हंटर पीजी कॉलेज चारबागअवैध निर्माण धड़ल्ले से निर्माणजारी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राजधानी में नहीं चल रहा है योगी सरकार का हंटर पीजी कॉलेज चारबागअवैध निर्माण धड़ल्ले से निर्माणजारी

 



लखनऊ के जिलाधिकारी मंडलायुक्त एलडीए उपाध्यक्ष लखनऊ से लखनऊ हुसैनगंज  थाने के अंतर्गतबीएसएनवी पीजी कॉलेज चारबाग मैं  हो रहा है अवैध निर्माण एलडीए को नहीं है परवाह धड़ल्ले से अवैध निर्माणजारी है माननीय मुख्यमंत्री से लगाकर सभी  अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है पर 

मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ जी के आदेशों की नहीं है एलडीए को परवाह नहीं लखनऊ में लगातार अवैध निर्माण बढ़ते जा रहे हैं एलडीए आंख बंद करके बैठा है

सोचने की बात यह है इन अवैध निर्माणों की सूचना एलडीए के अधिकारियों को लगातार दी जा रही है  पर अभी तक कोई कार्रवाई एलडीए द्वारा नहीं की जा रही है इसको क्या समझा जाए

लगातार खबर पर खबर चलने के बावजूद एलडीए अवैध बिल्डिंगों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा हैइससे पूर्व 2019 में बीएसएनवी कॉलेज द्वारा अवैध निर्माण किया गया था जिसकी शिकायत होने पर भी आज तक कोई ध्वस्त  करने की कार्रवाई नहीं हुई और  फिर अवैध निर्माण किया जा रहा है सभी लोग आंख बंद करके  बैठे हुए हैं 

अफसोस की बात यह है या तो अवैध निर्माण  एलडीए को दिख नहीं रही है या फिर देखना नहीं चाहता मंडलायुक्त लखनऊ जिलाधिकारी लखनऊ उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत करने तथा माननीय मुख्यमंत्री जी को शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों की नहीं है परवाह और अवैध निर्माण करने वालों को अवर अभियंता अभियंता दे रहे प्रोत्साहन


No comments