मध्यस्थता के जरिए करें विवादों का समाधान-अपर जिला जज
संत कबीर नगर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज विकास गोस्वामी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन तहसीलदार शेख आलमगीर द्वारा किया गया।
अपर जिला जज विकास गोस्वामी द्वारा बताया गया की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में स्थापित मध्यस्थता केंद्र के जरिए किसी भी वाद-विवाद का समाधान कराया जा सकता है, विवाद के वैकल्पिक समाधान के अंतर्गत विवाद समाधान की वे प्रक्रियाएं और तकनीकी आती हैं जो विवाद में उलझे पक्षों को बिना मुकदमे के ही समाधान खोजने में सहायता करती हैं। मध्यस्थता सेंटर में नामित अधिवक्ता मध्यस्थगणों द्वारा किसी भी वाद को सुलझाने में भरपूर मदद किया जाता है। तहसीलदार शेख आलमगीर द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन इत्यादि के बारे में विस्तार बताया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार विजय गुप्ता, लेखपाल ममता त्रिपाठी, श्रवण कुमार, जय शंकर, मनीष वर्मा, मुलायम, शैलेंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment