अधिकारीगण अपने ड्यूटी के अनुसार पूरी सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करायें-एडीएम
संत कबीर नगर उप जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को जनपद के नगर पालिका परिषद सहित सभी नगर निकायों में सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गये प्रभारी अधिकारियों के कार्यों एवं दायित्वों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में निर्वाचन डयूटी में लगाये गये सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित निर्वाचन प्रक्रिया के अनुसार जनपद के एक नगर पालिका परिषद एवं 07 नगर पंचायतों में अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु निर्वाचन सम्पन्न कराया जाना है। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न काराने के दृष्टिगत व्यवस्थाओं जैसे कार्मिक, परिवहन, मतदान/मतगणना सामग्री, मतपेटी, मतपत्र, डाक मतपत्र, वीडियोग्राफी, मतगणना का पूर्वाभ्यास, प्रेक्षक व्यवस्था, शान्ति व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, कण्ट्रोल रूम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, मीडिया, सहित अन्य सम्बन्धित व्यवस्थाओं में लगाये गये प्रभारी अधिकारियों को उनके कार्यों की प्रवृत्ति एवं रूपरेखा से अवगत कराते हुये आवश्यक दिशानिर्देश दिया।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले निकायों का नामांकन से लेकर मतगणना तक की समस्त प्रक्रिया को अपनी देखरेख में ससमय सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरीय निकाय को सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में आवश्यक कार्यवाही को सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) को निर्देशित किया की आरओ/एआरओ की प्रारम्भिक प्रशिक्षण शेड्यूल करते हुये उसे सम्पन्न कारायें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्धारित निर्वाचन डयूटी के अनुसार पूरी संवेदनशीलता, सतर्कता एवं सक्रियता के साथ निष्पक्ष रूप से कार्यरत रहते हुए निर्वाचन सम्पन्न कराने का निर्देश दिया इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी डा0 रवीन्द्र कुमार, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, तहसीलदार धनघटा रत्नेश तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, विजय कुमार मिश्र, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ला, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
Post a Comment