ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर गोरखपुर में काव्य रंग निशा के संग पुस्तक का हुआ विमोचन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर गोरखपुर में काव्य रंग निशा के संग पुस्तक का हुआ विमोचन

 सेराज अहमद कुरैशी 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय,सरदार जसपाल, जगनैंन सिंह नीटू एवम राजा भाऊ की रही गरिमामयी उपस्थित


गोरखपुर ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर गोरखपुर में जयपुर की सुप्रसिद्ध लेखिका डॉ निशा अग्रवाल की पुस्तक 'काव्य रंग निशा के संग' पुस्तक का विमोचन ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के प्रधान सरदार जसपाल सिंह की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख एवम मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पाण्डेय उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अन्याय निवारण निर्मूलन सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी मुंबई राजा भाऊ सेठ,उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी के सदस्य जगनैन सिहं नीटू ,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद उर्दू पाठ्यक्रम के सदस्य डॉक्टर एहसान अहमद व खिदमतगार देवा शरीफ डॉक्टर सदरूद्दीन वारसी, आशिया सिद्दीकी,सैय्यद इरशाद अहमद एवं युवा समाजसेवी सैय्यद शादान, हाजी जलालुद्दीन कादरी,मोहम्मद आकिब अंसारी, आदि ने पुस्तक का विमोचन किया कार्यक्रम का सफल संचालन युवा शायर मिन्नत गोरखपुरी ने किया ।इस अवसर पर डॉक्टर सौरभ पाण्डेय  ने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है डॉ निशा अग्रवाल  की पुस्तक का विमोचन उत्तर प्रदेश के तहजीब ओके संगम के शहर गोरखपुर में हो रहा है। इस अवसर पर सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि यह धरती फिराक गोरखपुरी और मुंशी प्रेमचंद जी की है जिस पर निशा जी की पुस्तक का विमोचन हुआ है यह उनके लिए सच्ची श्रद्धा है |इस अवसर पर फर्रुख जमाल , फिरोज निहाली उत्कर्ष शुक्ला रुद्र, धर्मेंद्र आदि उपस्थित रहे|


No comments