मुख्यमंत्री तक पहुंची अधिवक्ता पेंशन की मांग - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मुख्यमंत्री तक पहुंची अधिवक्ता पेंशन की मांग


 कानपुर, लायर्स एसोसियेशन ने विधायक सुरेंद्र मैथानी के माध्यम से ज्ञापन दें की अधिवक्ता पेंशन योजना और स्वास्थ्य बीमा कवर की मुख्यमंत्री से मांग प्रातः द लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष  के नेतृत्व में अधिवक्ता गण विधायक सुरेंद्र मैथानी से मिले और उनको मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए अध्यक्ष पं रवीन्द शर्मा ने बताया कि हमारे वरिष्ठ अधिवक्ताओं की कोई सामाजिक सुरक्षा न होने के कारण 80 -85 वर्ष तक के बुजुर्ग अधिवक्ता भयंकर सर्दी और अस्वस्थ होने के बाद भी जीविकोपार्जन हेतु कार्य करने को विवश है और हमारी निःशुल्क चिकित्सा की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है।   मुख्यमंत्री के कानपुर आगमन पर आप उनको हमारा प्रतिवेदन दे अधिवक्ता पेंशन योजना और अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा कवर योजना लागू कराने में  सहयोग करें। प्रतिवेदन ले सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि मैं स्वयं अधिवक्ता  हूं और अधिवक्ताओं का दर्द भली-भांति जानता हूं मैं आपका ज्ञापन मुख्यमंत्री जी को दूंगा और मुख्यमंत्री से हुई वार्ता से आपको अवगत भी कराउंगा। दोपहर बाद सुरेंद्र मैथानी ने बताया मैंने आपका प्रतिवेदन मुख्यमंत्री जी को दे दिया है और अधिवक्ता पेंशन  की पैरवी करते हुए अधिवक्ता पेंशन और चिकित्सा स्वास्थ्य योजना की आवश्यकताओं से अवगत कराया है और आगे भी यथा संभव पैरवी करूंगा।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रविंद्र भूषण सिंह संयुक्त मंत्री लायर्स एसोसिएशन संजीव कपूर ऋषभ जोशी प्रणवीर सिंह शुभम जोशी आदि रहे।


No comments