मा0 विधायक मेहदावल व मा0 विधायक धनघटा ने "सुशासन दिवस" पर किया 'घरौनी' का वितरण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मा0 विधायक मेहदावल व मा0 विधायक धनघटा ने "सुशासन दिवस" पर किया 'घरौनी' का वितरण

 


संत कबीर नगर  मा0 विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी जी एवं मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान जी द्वारा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'स्वामित्व' के अंतर्गत ग्रामीण आवासीय अभिलेख "घरौनी" का वितरण लाभार्थी ग्रामवासियों को किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेहदावल योगेश्वर सिंह भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि यह योजना उत्तर प्रदेश के मा0 योगी सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके अंतर्गत ग्रामवासियों को खेतों की खतौनी के समान ही घरों की धरौनी उपलब्ध करायी जायेंगी। इससे स्वामित्व निश्चित होने के साथ ही न सिर्फ़ संपत्ति संबंधी विवाद ख़त्म होंगे बल्कि ग्रामवासियों को बैंक आदि से लोन की सुविधाएँ भी उपलब्ध हो सकेगी। 

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव, सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी, बुद्धि सागर पांडे, जनार्दन यादव, युवा मोर्चा महुली के मंडल अध्यक्ष संदीप उपाध्याय, रिंकू शुक्ला, पंचायत सदस्य संजय चौधरी, ओम प्रकाश चौरसिया, प्रेम निषाद, सोनू सिंह, रत्नेश पांडे, विजय चौहान, चंद्रभान गॉड सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, राजस्व कर्मी एवं जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।

No comments