एसडीएम धनघटा द्वारा गौ आश्रय स्थल कठैचा का किया गया औचक निरीक्षण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एसडीएम धनघटा द्वारा गौ आश्रय स्थल कठैचा का किया गया औचक निरीक्षण

 


संत कबीर नगर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी धनघटा डॉ0 रविंद्र कुमार व खण्ड विकास अधिकारी नाथनगर के साथ गौ आश्रय स्थल कठैचा का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय गौ-आश्रय स्थल पर कुल 25 गोवंश उपस्थित पाए गए, गो-आश्रय स्थल पर उपस्थिति पंजिका नहीं बनाई गई थी, जिसके लिए ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया की उपस्थिति पंजिका बनाकर गोवंशो को पंजीकृत किया जाए। एसडीएम ने उपस्थित केयरटेकर/ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि गो-आश्रय स्थल पर गोवंशों के खाने पीने के साथ साथ ठंड को दृष्टिगत रखते हुए गोवंशो को ठंड से बचने हेतु उचित प्रबंध एव साफ सफ़ाई की नियमित व्यवस्था की जाए।


No comments