जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज सेटेलाइट सेंटर का निरीक्षण, समयबंद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज सेटेलाइट सेंटर का निरीक्षण, समयबंद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 

बलरामपुर जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज सेटेलाइट सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने आईसीयू वार्ड, जनरल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, डॉक्टर रूम आदि का निरीक्षण किया। कर्यदाई संस्था द्वारा बताया गया कि दिसंबर माह में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा आईसीयू वार्ड में  लिक्विड ऑक्सीजन, संयुक्त जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज को दुबई जाने के लिए रास्ते का प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया इस अवसर पर अपर सांख्यिकी अधिकारी, रंजीत कुमार राजेश पटेल उपस्थित रहे।

No comments