पांचवे दिन गोंड समाज का धरना प्रदर्शन जारी
प्रशासन की वार्ता थी विफल,लड़ाई रहेगी जारी- के.के.निर्भीक
संतकबीरनगर। गोंड विकास संस्था के बैनर तले पिछले 5 दिनों से भूख हड़ताल एवं आमरण आमरण चल रहा है। लेकिन अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से सार्थक निष्कर्ष ना निकल पाने के कारण गोंड समाज के लोग अनवरत धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। गोंड विकास संस्था के अध्यक्ष के.के.निर्भीक ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं कर लिया जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। जबकि भूख हड़ताल पर बैठे लोगों में से 3 लोगों का स्वास्थ्य बेहद खराब होता जा रहा है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी है कि सबक लेने को तैयार नहीं है। धरना प्रदर्शन कर रहे समाज के लोगों का कहना है कि हम यही आखरी सांस लेंगे जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं कर लिया जाता। इस धरना प्रदर्शन में गोरखपुर के गोंड समाज के लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि हम अपने समाज के हित के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। गोंड विकास संस्था के अध्यक्ष के.के.निर्भीक ने कहा के अधिकारियों से बातचीत हुई लेकिन सब विफल है क्योंकि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है, उनका कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हम लोग अपने हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। समाज के लोगों का मांग है कि अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर अनवरत धरना प्रदर्शन चल रहा है और जब तक प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता तब तक लड़ाई लड़ते रहेंगे।
इस दौरान मनोज गोंड, विजय कुमार गोंड, राम जन्म गोंड, दिनेश गौड़, प्रेम सागर शिवपाल, राम मूरत, हिमांशु, ज्योति, शांति देवी, आरती देवी, मालती देवी, समेत आदि गोंड समाज के लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment