पुलिस द्वारा हत्या में वांछित अभियुक्त को आला कत्ल चाकू के साथ किया गया गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस द्वारा हत्या में वांछित अभियुक्त को आला कत्ल चाकू के साथ किया गया गिरफ्तार

 


संतकबीरनगर पुलिस द्वारा हत्या में वांछित अभियुक्त को आला कत्ल चाकू के साथ किया गया गिरफ्तार पुलिस द्वारा हत्या में वांछित अभियुक्त को आला कत्ल चाकू के साथ किया गया गिरफ्तार वादिनी ताजरा खातून पत्नी गरीबुल्लाह निवासी ग्राम बेलहर खुर्द थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर द्वारा सूचना दिया गया कि उसके पति एवं इश्तियाक अहमद दोनों को आवास मला था दोनों लोग अपना आवास बनवा रहे थे इतने में फावड़े को लेकर गरीबुल्लाह पुत्र मो0 जमीद एवं इश्तियाक अहमद पुत्र नसीर ने घर से चाकू लाकर मेरे पति को मार दिया जिनको इलाज हेतु परिवार वाले सीएचसी मेहदावल ले गये जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 268 / 2022 धारा 302भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था ।पुलिस अधीक्षक  सोनम कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मेहदावल  राजीव कुमार यादव के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बेलहरकला  अमित कुमार कुशवाहा की टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त इश्तियाक पुत्र नसीर निवासी बेलहरकला खुर्द जनपद संतकबीरनगर को राजघाट पुल के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर चाकू को बरामद करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।


No comments