शर्मसार - झाड़ियों के बीच रोती मिली अज्ञात नवजात बच्ची, अधीक्षक बने वरदान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

शर्मसार - झाड़ियों के बीच रोती मिली अज्ञात नवजात बच्ची, अधीक्षक बने वरदान

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 

बेलसर गोण्डा  शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना देख हर कोई अवाक रह गया,और अपने को सम्हाल न सका आंखो में अंशू और चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा था,बात करते हैं,आजाद नगर बाजार से दुर्जन पुर को जोड़ने वाली रोड़ के निकट में किसी डायन औरत ने मानवता को शर्मसार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी,और अपने जन्में नवजात बेटी को झाडियों में फेंक दिया,बच्ची के रोने की आवाज स्थानीय लोगों को हुईं तो जब लोग झाड़ियों के निकट गए तो वाकिया देख कर हर कोई हास्यप्रद रह गया। और तुरन्त अज्ञात बच्ची की सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ0 सतपाल को दी। उन्होंने तुरन्त टीम के साथ घटना स्थल पहुंच कर नवजात शिशु के स्वस्थ्य का परीक्षण किया।और सीएचसी पर लाकर उपचार किया।बताया कि स्वास्थ्य होने के बाद शिशु को बाल आश्रय गृह को सौंप दिया जाएगा। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी हैं। वहीं मानवता की मिशाल बने अधीक्षक डा0 सतपाल सोनकर,फार्मासिस्ट राकेश कुमार द्विवेदी तथा अन्य स्टाफ़ नर्सों के कार्यों की चारों तरफ हर कोई प्रशंसा कर रहा हैं। मैं पत्रकार जय प्रकाश ओझा,ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बच्ची को दीर्घायु प्रदान करें।

No comments