कलश सम्पन्न यात्रा
संतकबीरनगरः धूमधाम से निकला गया कलशयात्रा काफी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने लिया भाग,कलश में जल लेकर यज्ञ स्थल की ओर श्रद्धालु हुए रवाना । बेलहर विकास खण्ड क्षेत्र ग्राम पंचायत करिया सिंह दुधारा (किठूरी ) में सात दिवसीय भगवत कथा महायज्ञ का आयोजन किया गया है शुक्रवार को कलशयात्रा में काफी संख्या में लोगों ने लिया भाग ।इस दौरान पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य सत्या भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कलश यात्रा किठूरी गांव से चलकर राजघाट बूधानदी तट बाबा मोहकम स्थान पहुंचे और कलश में जल लेकर यज्ञ स्थल को ओर रवाना हुए मुख्य यजमान महेन्द्र प्रताप उर्फ बचऊ सिंह ने बताया कि रात्रि के समय अयोध्या धाम से पधारे कथा वाचक रविकांत शास्त्री के प्रवचन का लोग आनन्द ले सकते हैं।
इस दौरान महेन्द्र प्रताप सिंह ,धमेंद्र प्रताप सिंह , पंकज सिंह सत्या सिंह , सुरेन्द्र प्रताप सिंह , बरूणेन्द प्रताप सिंह , राघवेन्द्र सिंह , अमित कुमार दूबे , सचिदानंद सिंह ,दयानन्द सिंह यज्ञाचार्य अरविंद मिश्रा , राजकुमार उपाध्याय , कथावाचक रविकांत शास्त्री उपस्थित रहे।
Post a Comment