नेताजी के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नेताजी के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

 


कानपुर, देश के पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जिनको लोग नेताजी के नाम से पुकारते हैं प्रथम जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के महाराजपुर विधानसभा के द्वारा  नेता जी के जन्मदिवस पर रक्तदान का आयोजन  पूर्व प्रत्याशी महाराजपुर  फतेह बहादुर सिंह गिल  द्वारा किया! रक्तदान शिविर का का उद्घाटन पूर्व एमएलसी दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव  द्वारा किया गया फीता काटकर उसके बाद नेता जी के चित्र पर फूल अर्पित किए गए पहला रक्तदान फतेह बहादुर गिल द्वारा किया गया! फतेह बहादुर गिल ने बताया कि सुबह से रक्तदान शिविर में भीड़ उमड़ पड़ी लगभग 80 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया है जो कि जरूरतमंदों को लाभ प्राप्त हो सके!उसके बाद महाराजपुर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ नेताजी अमर रहे रक्तदान में वार्ड 58 तिवारीपुर प्रत्याशी राजकुमार , वार्ड 63 मछरिया अजीत कुमार उर्फ गोलाई गुप्ता, वार्ड 31 अजीत कुमार अहिरवार एयरपोर्ट, श्याम गुप्ता,लतीफ चाचा ,सोनू सोनकर,दीपक राजपूत. अंकुश यादव रोहित गुप्ता,अजीत यादव राकेश यादव ,शाहिद शाह,प्रभाकर यादव अंकित यादव अजमेरी सिद्दीकी, जयप्रकाश गुप्ता उर्फ जय गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।

No comments