अंजुमन तौहीदिया की गुलपोशी कर किया गया सम्मानित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अंजुमन तौहीदिया की गुलपोशी कर किया गया सम्मानित

 


ऑल यूपी नातिया प्रोग्राम में अंजुमन तौहीदिया दूसरा मकाम पाकर नगर का बढ़ाया मान। 



रिपोर्ट हाफ़िज़ नियामत।


मछलीशहर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश।मछलीशहर नगर की अंजुमन तौहीदिया मोहल्ला मोहल्ला अल्वियाना / चौक ने ऑल यूपी  नातिया प्रोग्राम में सेकंड पोजिशन पाकर मछलीशहर का मान बढ़ाया। जनपद जौनपुर के मुफ्ती मोहल्ले में ऑल यूपी नातिया प्रोग्राम का आयोजन किया गया था ।जिसमें उत्तर प्रदेश सहित कई जनपदों की अंजुमन ने शिरकत किया । इसी क्रम में मछली 

शहर की अंजुमन तौहीदिया ने जाज़िब लखनवी के कलाम को पढ़कर सेकंड पोजीशन हासिल की। अंजुमन टीम के मछलीशहर पहुंचते ही अल्वियाना वार्ड सभासद , व्यापारी नेता शिरीष गुप्ता बब्बू सहित कस्बे के सम्मानित व्यक्तियों ने गुलपोशी कर अंजुमन तौहीदिया को सम्मानित किया तथा उपस्थित लोगो को जलपान कराया  इस मौके पर अब्दुल रशीद ,लड्डन,शकील खान ,अंसार ,वसीम ,सरफराज़अंसारी,इमरानअंसारी ,शेरूअंसारी,लाल बाबू,शमसूल हुदा,राशिद अंसारी,साबिर अंसारी,मेहदी हसन,तफज्जुल ,तौहीद खान, गुलनवाज आदि लोग उपस्थित रहे।

  


No comments