सड़कों पर कई कई फीट गड्डो के विरोध में हुआ प्रदर्शन आंदोलन की दी चेतावनी
कानपुर,बिठूर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भूल छोटा खानपुर चंपतपुर बड़ा खानपुर मंगलीपुरवा बाराखेड़ा धूल ग्राम वासियों के द्वारा सड़कों पर 15 से 20 फीट के गहरे गड्डो के चलते प्रदर्शन किया गया इस मौके पर समाजसेवी साकेत सेंगर ने आलाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों पर सवालिया निशान उठाते हुए बताया कि विगत पिछले कई दशकों से ग्रामवासी टूटी सड़कों से पीड़ित है जनप्रतिनिधि एवं आला अधिकारी अपने में मस्त हैं राजनीतिक दलों के पदाधिकारी सिर्फ चुनाव में नजर आते हैं गहरे गड्ढों से भरी सड़क से आजिज होकर ग्राम वासियों ने नारेबाजी करते हुए सड़क पर गहरे गड्ढों के जल्द ना भरे जाने पर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी। साकेत सेंगर के मुताबिक कई गाँवो के क्षेत्रीयवासी किसान महिलाएं बच्चे सड़क पर निकलने से डरते हैं रोजाना आए दिन गहरे गड्ढे से युक्त सड़कों पर दर्जनों हादसे हो रहे हैं ग्रामीण दिलीप शर्मा ने क्षेत्रीय विधायक पर सवालिया निशान उठाते हुए बिठूर विधानसभा के कई गांवों को क्षेत्रीय विधायक की अनदेखी का शिकार बताया ग्राम वासियों ने एक स्वर में नारेबाजी करते हुए अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही अगर सड़क का निर्माण नहीं किया जाता है तो साकेत सिंह की अगुवाई में सैकड़ों किसान एवं गांव वासी अधिकारियों को घेरने का कार्य करेंगे राजेंद्र रानी देवी आनंद सुरेंद्र कुमार मुकेश कुमार रवि सैनी राधेश्याम सविता विनय सिंह विश्वनाथ दुबे जयचंद सिंह विपिन गुप्ता अजय कुमार रामखेलावन अजीत कुमार कृष्णपाल रामअवतार अशोक कुमार जितेंद्र कुमार सुमित नरेश कमलेश सूरत रामकिशोर सैनी बीडीसी सदस्य दीपू आनंद अरविंद सिंह अजय कुमार अरुण कुमार देवी प्रसाद प्रभु दयाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे!
Post a Comment