उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट ने कासगंज की घटना के विरोध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
संतकबीर नगर, उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के जिलाध्यक्ष हरिकेश बहादुर यादव के नेतृत्व में जिला अधिकारी जनपद संत कबीर नगर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित जनपद कासगंज के जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा संगठन के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुशवाहा के साथ अभद्र व्यवहार और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के संबंध ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के माध्यम से संगठन मांग किया है कि संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक को निलंबित करते हुए जिले से स्थानांतरण किया जाय अगर ऐसा नहीं होता है तो प्रदेश भर के शिक्षक जनपद कासगंज में जिला विद्यालय निरीक्षक का 30 नवंबर को घेराव करने पर मजबूर होंगे
ज्ञापन सौंपा जाने पर जिलाध्यक्ष हरिकेश बहादुर यादव मोहम्मद उमर मुकेश यादव उदय भान सिंह रामप्रकाश अखिलेश कुमार आरडी मौर्या विनोद चौधरी रामप्रकाश कमलेश यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
Post a Comment