क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा यातायात जागरुकता माह के क्रम में ब्लूमिग बड्स स्कूल इंडस्ट्रियल एरिया में स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरुक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा यातायात जागरुकता माह के क्रम में ब्लूमिग बड्स स्कूल इंडस्ट्रियल एरिया में स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरुक

 


संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक  सोनम कुमार के निर्देशन में यातायात माह - 2022” के दृष्टिगत को क्षेत्राधिकारी यातायात  अम्बरीश सिंह भदौरिया द्वारा ब्लूमिग बड्स स्कूल इंडस्ट्रियल एरिया में स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया । स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के पालन संबंधी जागरूकता जैसे सीट बेल्ट / हेलमेट पहनना, ओवरस्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन / एयर फोन का प्रयोग नहीं करना, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में जागरूक करते हुए सभी को पम्पलेट भी वितरित किया गया । जनपद में यातायात माह के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा लोगों के लिए सुरक्षित यातायात को सुगम बनाने के लिए जगह जगह यातायात जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा बताया गया कि इस तरह के जागरुकता कार्यक्रमों को आगे भी जारी रखा जायेगा । इस दौरान प्रभारी यातायात श्री बृजेश यादव, प्रिंसिपल डी सी पांडे, हे0का0 अजय राय, कां0 संदीप सिंह, कां0 रामकरन गुप्ता, कां0 अजय पाण्डेय मौजूद थे ।

No comments