बाल एवं किशोरावस्था सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बाल एवं किशोरावस्था सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजन

 


कानपुर, भारतीय बाल रोग अकादमी द्वारा बाल एवं किशोरावस्था सप्ताह के अन्तर्गत मरियमपुर हाईस्कूल डबल पुलिया में बच्चों पर कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० अनुराग भारती, डॉ० सुबोध बाजपेई ने किया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ० अनुराग भारती ने बच्चों की किशोरावस्था की सही उम्र तथा विशेषतायें समझाते हुए बच्चों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि वे अपने दिन का आरम्भ एक्सरसाइज से करें। उन्होंने बताया कि इस उम्र के बच्चों के लिए खानपान की सही आदतों के बारे में भी बताया तथा तनावमुक्त रहने और विभिन्न बुराइयों से बचने के लिए टिप्स भी दिए । किशोरावस्था जीवन की सर्वाधिक ऊर्जावान किन्तु जटिल आवश्यकता होती है। विभिन्न शारीरिक, मानसिक तथा संवेगात्मक परिवर्तनों के दौरे से गुजर रहे ये बच्चे प्रायः अपार सम्भावनाओं में होते हुए भी भटक जाते हैं। इनसे सम्बन्धित विभिन्न जानकारी दी ।डॉ० सुबोध बाजपेई ने बताया कि विद्यार्थी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि कि अपने सफल कैरियर को प्राप्त करने के पश्चात् अपने माता-पिता को सर्वोच्च स्थान दें। क्योंकि वहीं आपके जीवन के सच्चे मार्गदर्शक होते है।

 

No comments