जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी ने खण्ड विकास अधिकारी खलीलाबाद, बघौली तथा सेमरियांवा और प्रभारी निरीक्षक
संत कबीर नगर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी ने खण्ड विकास अधिकारी खलीलाबाद, बघौली तथा सेमरियांवा और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं तहसीलदार सदर को निर्देशित किया कि तहसील क्षेत्रान्तर्गत खलीलाबाद में वर्तमान समय में धान की कटाई हो रही है जिसके दृष्टिगत क्षेत्र में सघन दृष्टि रखते हुए धान की कटाई हेतु कम्बाइन हार्वेस्टर मशीन के साथ एस०एम०एस० ( सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम) को लगाकर ही धान की कटाई की जाय अथवा यदि मानव श्रम से कटाई हो रही हो तो उसके डंठल भूमि तक कटाई की जाय अर्थात डंठल के अवशेष न रहे और पराली न जलाई जा सके। इसका व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। परन्तु इधर यह देखने में आ रहा है कि पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है जो कदापि उचित नहीं है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सहायक ग्राम प्रधान एवं उचित दर विक्रेता, हल्के के लेखपाल/राजस्व निरीक्षक और हल्के सिपाही द्वारा सतर्कता नहीं बरती जा रही है और सम्यक् ध्यान दिया जा रहा है जिसके कारण ही पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है।उन्होंने सम्बंधित को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सहायक, ग्राम प्रधान एवं उचित दर विक्रेता, हल्के के लेखपाल/राजस्व निरीक्षक और हल्के सिपाही को अवगत कराते हुए उन्हें स्पष्ट रूप से यह निर्देश दें कि वे अपने अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे उनके क्षेत्र में पराली की घटना न होने पाए, यदि किसी ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सहायक, ग्राम प्रधान एचं उचित दर विक्रेता, हल्के के लेखपाल/राजस्व निरीक्षक और हल्के सिपाही/चौकीदार के क्षेत्र में पराली जलने की कोई घटना घटित होती है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को रिपार्ट/आख्या प्रेषित की जायेगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।
Post a Comment