जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार जनपद के किसानों को सुगमता से निर्धारित मूल्य पर उर्वरक बिक्री कराने हेतु कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों एवं जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा द्वारा विभिन्न उर्वरक विक्रय केंद्रों पर उपस्थित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार जनपद के किसानों को सुगमता से निर्धारित मूल्य पर उर्वरक बिक्री कराने हेतु कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों एवं जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा द्वारा विभिन्न उर्वरक विक्रय केंद्रों पर उपस्थित

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार जनपद के किसानों को सुगमता से निर्धारित मूल्य पर उर्वरक बिक्री कराने हेतु कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों एवं जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा द्वारा विभिन्न उर्वरक विक्रय केंद्रों पर उपस्थित होकर किसानों को उर्वरक वितरण कराया गया। साधन सहकारी समिति साथा, नंदौर, रमवापुर, महुली, हरपुर लुतीही, भैसा खूट्, खाजो, धनघटा, औरडाड, गलिमपुर, मीरगंज, डीघा, सहित अन्य सहकारी समितियों एवं निजी उर्वरक बिक्री केंद्रो पर कृषि विभाग के कर्मचारी उपस्थित होकर किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की बिक्री करायी गयी। इस कार्य में पुलिस कार्मिकों का विशेष सहयोग रहा। 

जिलाधिकारी के प्रयास से जनपद में डीएपी, यूरिया आदि की सुगमता से उपलब्ध हो रही है। आगामी सप्ताह में चंबल, कोरोमंडल, एन एफ एल, इफको की रैक प्राप्त हो रही है, इफको यूरिया की लगभग 70000 बोरी जनपद के पी0सी0एफ0 बफर गोदाम मे भंडारित है, जो साधन सहकारी समितियों के माध्यम से किसान भाइयों को उपलब्ध कराई जाएगी।


No comments