पैगम्बरे इस्लाम ने मानवता का सन्देश दिया आप ने बेटियों को रहमत कहा
कानपुर ,पैगम्बरे इस्लाम मोह्सिने इन्सानियत के जन्म दिवस के पवित्र अवसर पर जशन ए चिरागां व् जुलूसे ईद मिलादुन्नबी का बड़े पैमाने पर जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना में एहतिमाम किया गया जिस में आल इण्डिया गरीब नवाज़ काउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मो.हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने कहा पैगम्बरे इस्लाम ने मानवता का सन्देश दिया आप ने बेटियों को रहमत कहा और उनको जायदाद से हिस्सा देने पर जोर दिया इस से जहेज़ की मांग और बेटियों पर ससुराल में ज़ुल्म ख़त्म होगा वाज़ेह रहे कि जुलूसे ईद मीलादुन्नबी अपनी साबिका रिवायत के साथ आल इण्डिया गरीब नवाज़ काउन्सिल के राष्ट्रिय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मो.हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना की कयादत में जामिया अशरफुल मदारिस के बाबुल गौस से रवाना हुआ जिस में दर्जनों अंजुमनों ने हिस्सा लिया और आशिकाने रसूल जब जुलूस लेकर राहों से गुज़रे तो नारे तकबीर अल्लाहु अकबर,नारे रिसालत या रसूलल्लाह,सरकार की आमद मरहबा,मुख़्तार की आमद मरहबा,मज़हबे इस्लाम जिंदाबाद जैसे पुरकैफ नारों से फिजा गूँज उठी इस से क़ब्ल देर रात जामिया के खदीजतुल कुबरा हाल में जश्ने चिरागां का एहतिमाम किया गया जिस में लोग ग़ुस्ल करके बा वज़ू उमदा कपड़े पहन कर सरो पे सफेद साफा बांध कर इत्र से मुअत्तर होकर सभी ने मिलकर तीन सौ तेरह देसी घी के दिए जलाये ,हल्का ए ज़िक्र,नात ख्वानी,दरूद ख्वानी, सलाम और हिंदुस्तान समेत आलमे इस्लाम के लिए दुआ की गयी तबर्रुक तकसीम करके मीलादुन्नबी के तोहफे से भी नवाज़ा गया इस अवसर पर आस पास की मस्जिदों के इमाम,और उल्माए किराम समेत खुर्शीद आलम,हाजी एहसान खान,शफीक अहमद,हाजी सुलेमान अशरफी,हाजी हैदर अली,नफीस गाजी,वसीम प्रापर्टी,शफीक अहमद,शाकिर अली,शकील आढती,मो.असलम,मो.हनीफ,अब्दुल करीम,अरबी हसन,लाल मोहम्मद,अरशद इकबाल,नोमान अख्तर,डा.सलीम अहमद,हाजी आरिफ़ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Post a Comment