काशिफ नकवी को नवाबगंज कर्बला का मैनेजर किया गया नियुक्त - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

काशिफ नकवी को नवाबगंज कर्बला का मैनेजर किया गया नियुक्त

 


कानपुर, शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में चेयरमैन के बदलाव के बाद नवाबगंज कर्बला के लिए काफी लोग मुतवल्ली बनना चाहते थे जिसके लिए दर्जनों आवेदन भी किया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में जमा किए गए थे जिसको देखकर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन भी अचंभित थे या फिर एक ही जगह के लिए इतने लोगों के आवेदन क्यों आ रही इस वजह से उनको यहां पर नियुक्ति करने में काफी कुछ सोचना पड़ा  मगर वहां पर कोई भी मुख्य रूप से देखभाल करने के लिए उपलब्ध नहीं था काफी समय से अटकलों का बाजार गर्म था और तमाम उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी को लेकर काफी आश्वस्त थे वही आज शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने काशिफ नकवी को नवाबगंज बड़ी कर्बला का प्रबंधक नियुक्त किया है एक लेटर जारी करके उनको यह जिम्मेदारी सौंपी गई है और साथ ही कहा गया है कि अग्रिम आदेश तक आप इस जिम्मेदारी को निभाएंगे और वक्त के प्रधानों और आदेशों का सही ढंग से पालन करते हुए नवाबगंज बड़ी कर्बला के लिए अच्छे कामों को अंजाम देकर उसका सुंदरीकरण कराएंगे वही नवाबगंज बड़ी कर्बला का मैनेजर नियुक्त होने के बाद काशिफ नकवी का कहना है कि हम बड़ी कर्बला को इस तरह से विकसित करेंगे कि वहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई दिक्कत परेशानी ना हो और जो वक़्फ़ बड़ी कर्बला की  जमीनों पर अवैध कब्जे हो गए हैं उनको खाली कराने की लड़ाई भी मजबूती से लड़ेंगे और और साथ ही उन्होंने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी का शुक्रिया भी अदा किया और कहा कि उन्होंने जो जिम्मेदारी हमें सौंपी है हम उसे बखूबी अंजाम देंगे और उनकी कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।


No comments