पुलिस स्मृति दिवस परेड" पर सीएम योगी ने दी शहीदों को श्रद्धांजिल
लखनऊ पुलिस स्मृति दिवस परेड" का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में किया गया। परेड में मुख्यमंत्री योगी द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के शौर्य की प्रशंसा करते हुए उनके परिवारीजनों से मिलकर मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश द्वारा सम्मानित किया गया परेड के दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश डॉ0 देवेन्द्र सिंह चौहान, पुलिस महानिदेशक के जनरल स्टाफ ऑफिसर, अपर पुलिस महानिदेशक एन0 रविन्दर, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी के0एस0 प्रताप कुमार व सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारीगण सहित सभी पुलिस के अधिकारीगण सम्मलित रहे। पुलिस स्मृति दिवस परेड की कमान आई0पी0एस0 निखिल पाठक, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय उ0प्र0 ने संभाली पुलिस आयुक्त लखनऊ एस0बी0 शिरडकर व परेड में शामिल पुलिस और पीएसी के जवानो ने शोक परेड की, और शस्त्र झुका कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
Post a Comment