जिला अधिकारी महोदय डॉक्टर महेंद्र कुमार ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों के साथ साझा की दीपावली की खुशियां
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर जिला अधिकारी महोदय डॉक्टर महेंद्र कुमार ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों के साथ साझा की दीपावली की खुशियांदीपावली पर जिलाधिकारी डा० महेन्द्र कुमार ने परिवार के साथ तहसील सदर के गौरा रोड आबर में समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायतित एवं थारू जनजाति महिला विकास समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम पहुंच कर वृद्ध जनों के साथ दीपावली की खुशियां साझा की गई तथा वृद्धजनों से उनकी स्वास्थ्य व व्यवस्था संबंधी जानकारी लेकर दीपावली की शुभकामनाएं दी । वृद्धजनों को फल, मीठा,नमकीन काजू,बादाम ,पिस्ता व अन्य खाद्य सामग्री देकर उनका आशीर्वाद लिया गया । इस मौके पर वृद्ध आश्रम प्रबंधक रमेश कुमार यादव, अर्चना, वेदप्रकाश, रामानुज, वन्दना,रश्मी,मनोज कुमार, देवप्रकाश, पवनकुमार, मुकेश कुमार, राजू, सुनीता, अंकुरलता व समस्त वृद्धजन उपस्थित रहें।
Post a Comment