थानेदार का खेल अधिकारी हुए फेल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

थानेदार का खेल अधिकारी हुए फेल

 


कानपुर-उच्च अधिकारियों के आदेश पर पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना सचेंडी पुलिस ने 3 पशु तस्करों के साथ एक वाहन सीज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सचेंडी पुलिस को एक बोलेरो पिकअप नंबर यूपी 77 ए एन 6715 अकबरपुर की ओर से तेज गति से आती नजर आई, पुलिस को शक होने पर डायल 112 ने गाड़ी का पीछा कर गाड़ी रुकवाया,पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में (बिना पशु खरीद की रसीद)चार भैंसा 3 भैंस वाहन में लदे होने पर पुलिसकर्मी उसे थाने ले आए।गाड़ी में सवार तीन अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने विधिक कार्रवाही कर जब्त हुए मवेशियों को उन्ही पशु तस्करों के साथियों के सुपुर्द कर थाना पुलिस ने गुडवर्क कर दिया। जबकि नियमानुसार उन मवेशियों को कांजी हाउस भेजना चाहिये।

विदित हो कि पकड़ी गई पिकअप पर नजर रखने के लिए कुछ दिन पूर्व ही पुलिस अधीक्षक आउटर द्वारा प्रभारी सचेंडी प्रधुमन कुमार सिंह को आदेशित किया गया था। परन्तु थाना प्रभारी ने अपने खास गुर्गे फहीम खान उर्फ रिंकू दलाल को बोलकर इन गाड़ियों के गुजरने के समय मे बदलाव करा दिया।।बदले समय मे उक्त वाहन को थाने के सामने से गुजरने पर थाने पर मौजद क्षेत्रीय लोगों द्वारा उक्त वाहन को थाने के सामने से गुजरने की वीडियो बना लेने पर मजबूर होकर सचेंडी पुलिस को रिंकू दलाल के गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी।थाना सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक आउटर ने कुछ वाहनों के नंबर देकर प्रभारी निरीक्षक को उन पर नजर रखने का आदेश पारित किया था,पर थाना पुलिस फहीम खान उर्फ रिंकू दलाल द्वारा एंट्री करा कर गुजरने वाले वाहन को ना पकड़कर जो वाहन बिना पैसे दिए गुजरता है उसके खिलाफ कार्यवाही कर अपने कर्तव्य का पालन कर लेते हैं।जबकि थाना सचेंडी से प्रतिदिन 100 से 150 पशु लदे वाहन गुजरते हैं।जिनसे पुलिस एंट्री के नाम पर रिंकू दलाल द्वारा गाय लदे वाहन से 5 हज़ार व भैंस लदे वाहन से एक हज़ार की अवैध वसूली की जाती है।




No comments