प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 10 मरीजों को चिकित्सकों व कर्मचारी व समाजसेवी ने लिया गोद - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 10 मरीजों को चिकित्सकों व कर्मचारी व समाजसेवी ने लिया गोद


 हाटा,कुशीनगर मुख्य चिकिसा अधिकारी डॉ सुरेश पटारिया व जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ औसाफ़ अहमद के दिशा निर्देश में पूरे जनपद में प्रधामनंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों के गोद लेकर उन्हें उपचार चलने तक पौष्टिक आहार देने का कार्यक्रम चल रहा है।

इसी क्रम में स्थानीय सीएचसी परिसर में टीबी यूनिट के पर्यवेक्षको द्वारा टीबी मरीजों के गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इलाज ले रहे 10 टीबी रोगियों को चिकित्सको व कर्मचारियों द्वारा गोद लिया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बालरोग विशेषज्ञ डॉ एल बी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के 2025 तक टीबी मुक्त अभियान सफल तभी हो सकता है जब सभी की सहभागिता हो,हम सभी मिलकर टीबी रोग को खत्म कर सकते है। अतः मैं सभी समक्ष व्यक्तियों से अपील करता हूँ कि अपने स्वयं के खर्चे से टीबी रोगियों को गोद ले तथा जबतक इलाज चल रहा है,उन्हें प्रतिमाह पौष्टिक आहार देते रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी नीलमणी यादव ने कहा कि टीबी मरीजों को गोद लेने से उन्हें एक भावनात्मक लगाव मिलता है।साथ ही जो हम प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार दे रहे है,वह भी उपचार के साथ जरूरी है। जिससे उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है। कार्यक्रम के दौरान डॉ एल बी यादव द्वारा दो मरीज,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी नीलमणि द्वारा एक मरीज, नेत्र परीक्षण अधिकारी योगेंद्र मल्ल द्वारा एक मरीज,एसटीएलएस आशुतोष मिश्र द्वारा एक मरीज, श्रीप्रकाश मिश्र,चीफ फार्मासिस्ट द्वारा एक मरीज,स्टाफ नर्स संध्या सिंह द्वारा एक मरीज, समाजसेवी अनिता देवी द्वारा एक मरीज को गोद लिया गया एवं उन्हें पौष्टिक आहार दिया गया।  कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार मिश्र व एसटीएस राजीव राय द्वारा सयुक्त रूप से किया गया।

इस दौरान प्रभारी चिकित्सधिकारी डॉ वी प्रसाद,डॉ अजय सिंह,डॉ अमित कुमार,डॉ सुनील निषाद,डॉ प्रशांत मल्ल,डॉ निधि उपाध्याय,राहुल श्रीवास्तव,राजकुमार चौधरी,विश्वमित्र गुप्ता,सतीश सिंह,मुनीब अहमद,सन्तोष कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments