अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’’ के अवसर पर मा0 विधायक सदर ने वृद्धजनों को अंगवस्त्र, मिष्ठान, फल,वितरित कर ,लिया आशीर्वाद - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’’ के अवसर पर मा0 विधायक सदर ने वृद्धजनों को अंगवस्त्र, मिष्ठान, फल,वितरित कर ,लिया आशीर्वाद

 


संत कबीर नगर  ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’’ के अवसर पर आज वृद्धाश्रम गोरखल संत कबीर नगर में समाज कल्याण विभाग तथा हनुमंत ग्रामोद्योग सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में मा0 विधायक सदर अंकुरराज तिवारी जी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर पहुॅचकर वृद्धाश्रम में उपस्थित वृद्धजन जिसमें से 24 पुरूष एवं 12 महिला वृद्धजन कुल 36 वृद्धजनों को अंगवस्त्र, फल, मिठाई देकर आशीर्वाद प्र्र्राप्त किया।अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’’ के अवसर पर समाज कल्याण विभाग एवं हनुमंत ग्रामोद्योग सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में वृद्धजनो की देखभाल एवं सुविधाओं आदि की प्रशंसा करते हुए मा0 विधायक जी ने कहा कि यह एक बहुत पुनीत कार्य है, जो समाज कल्याण विभाग एवं संस्था द्वारा किया जा रहा है। मा0 विधायक जी ने अपने सम्बोधन में सभी उपस्थित वृद्धजनों से आशिर्वाद प्राप्त करने के पश्चात कहा कि जो वृद्धजन अपने बच्चों के पालन पोषण में कोई कोर कसर नही छोड़ते है वही बच्चें आगे चल कर अपने मॉ बाप को वृद्धाश्रम में भेज देते है। जब कि उनको यह नही पता है कि हमें भी एक दिन वृद्ध होना है। मा0 विधायक जी ने वृद्धजन दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित वृद्धजनों से उनका कुशल क्षेम पूछते हुए कहा कि आप सबको यदि कोई परेशानी हो तो मुझसे साझा करें। कुछ वृद्धजनों द्वारा माननीय जी को अवगत कराया गया कि यहा पर रह रहें वृद्धजनों को कॉन से कम सुनाई पड़ता है जिसकी कॉन की मशीन उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया गया। मा0 विधायक जी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं संस्थाध्यक्ष को निर्देशित किया कि सभी वृद्धजनों को कॉन की मशीन, बैशाखी या अन्य कोई उपयोगी सामान हो उसे ससमय उपलब्ध करा दिया जाए। आज वृद्धजन दिवस के अवसर पर मा0 विधायक जी द्वारा भावपूर्वक उपस्थित होकर भविष्य में वृद्धजनों की सेवा हेतु आश्वस्त किया गया। मा0 विधायक जी द्वारा ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’’ के अवसर पर उपस्थित सभी वृद्धजनों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों को बताया गया कि निदेशक समाज कल्याण उ0प्र0 द्वारा वृद्धजनों के सहायतार्थ हेल्प लाइन नम्बर-14567 जारी किया गया है। इसी हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके वृद्धजन अपनी समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत करा सकते है। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’’ के अवसर पर आज कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बुजुुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम (एनपीएचसीई) के माध्यम से उपस्थित सभी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम संचालन समिति अध्यक्षा हनुमंत ग्रामोद्योग सेवा समिति की खुशबू मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी/सचिव महेन्द्र कुमार, सदस्य अखिलेश चौधरी, उर्मिला त्रिपाठी, समाजसेवी कमला देवी, डा0 कुमार सिद्धार्थ, डा0 बलवन्त कुमार त्रिपाठी, डा0 ए0पी0 गुप्ता, डा0 तनवन्गी मणि शुक्ला, अमरेन्द्र कुमार पीएसडब्लू, रत्नाकर मिश्र, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्मानित नागरिक एवं वृद्धजन आदि उपस्थित रहें।


No comments