जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) प्रेम रंजन सिंह ने जनपद के विकास खण्ड हैंसर बाजार के रिक्त प्रमुख, क्षेत्र पंचायत पद (अनुसूचित जाति महिला) के वैधानिक रूप से रिक्त स्थान/पद जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो,
संत कबीर नगर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) प्रेम रंजन सिंह ने जनपद के विकास खण्ड हैंसर बाजार के रिक्त प्रमुख, क्षेत्र पंचायत पद (अनुसूचित जाति महिला) के वैधानिक रूप से रिक्त स्थान/पद जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार उप निर्वाचन कराये जाने की घोषणा किया है। उक्त पद पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु निर्धारित समय सारणी के अनुसार दिनांक 19 अक्टूबर 2022 (पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक) को नामांकन, दिनांक 19 अक्टूबर 2022 (अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक) नामांकन पत्रों की जांच, दिनांक 20 अक्टूबर 2022 (पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक) उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि निर्धारित की गयी है। मतदान दिनांक 21 अक्टूबर 2022 (पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक) को कराया जायेगा। जिसकी मतगणना दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को ही अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जायेगी जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह उप निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होगा और इस निर्वाचन में मतदान गुप्त मत द्वारा होगा। उन्होंने मतगणना पूर्ण होने के बाद बिना किसी अनावश्यक विलम्ब के तत्काल परिणाम घोषित कर दिये जाने का निर्देश दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार उप निर्वाचन के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे एवं निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही सम्पन्न करायी जायेगी।
Post a Comment