अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के लचर रवैए से मानसिक आर्थिक एवं सामाजिक प्रताड़ना झेल रहे होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (भर्ती संख्या 02/ 2019) नहीं मिली नियुक्ति - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के लचर रवैए से मानसिक आर्थिक एवं सामाजिक प्रताड़ना झेल रहे होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (भर्ती संख्या 02/ 2019) नहीं मिली नियुक्ति


 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती संख्या 02/ 2019 के सभी अभ्यर्थीगण cm आवास धरने के लिए पहुंचे परंतु वहाँ उनको धरना देने से रोक दिया गया और उनको प्रशासन के द्वारा इको गार्डन पार्क में  ले जाया गया... इस भर्ती का अंतिम परिणाम 2 नवंबर 2021 को घोषित हो चुका है ... परंतु उसके उपरांत माननीय उच्च न्यायालय में कुछ EWS अभ्यर्थियों द्वारा केस किया गया... जिसके वजह से आयोग द्वारा सभी 414 अभ्यर्थियों की फाइल उनके विभाग में जाने से रोक लगा दी ... पिछले 9 महीने से माननीय उच्च न्यायालय की खंडपीठ इलाहाबाद एवं लखनऊ में  यह केस चल रहा है.... परंतु शासन द्वारा एवं आयोग द्वारा यह केस निस्तारित नहीं हो रहा... जिसके उपरांत सभी 414 अभ्यर्थियों की नियुक्ति संभव नहीं हो रही.... इन्हीं बातों को रखते हुए आज सभी अभ्यर्थी  ने लखनऊ धरना के लिये एकत्रित हुए डिप्टी सीएम.  महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आपकी नियुक्ति की जायेगी......

 इस धरने प्रदर्शन में विवेक मिश्रा, विवेक पाल, हर्ष श्रीवास्तव, अरविंद यादव,दुष्यंत सिंह एवं अन्य लोग शामिल हुए धरने में लगभग 250 छात्र मौजूद रहे।

No comments