गौ तस्करी को रोकने के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गौ तस्करी को रोकने के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 


कानपुर-लम्पी स्किन डिसीज के कारण प्रदेश की समस्त पशु बाजार बंद होने के बाद भी मध्य प्रदेश,झारखंड,बिहार की ओर से आने वाले पशुओं व कानपुर देहात से बिहार की ओर की जाने वाली गौ तस्करी रोकने के लिए श्री राम गौ सेवा समिति व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक व्यापार महासभा ने संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर  के माध्यम से दिया।ज्ञापन के माध्यम से श्री राम गौ सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सचेंडी पुलिस पर गौ तस्करी का आरोप लगाते हुए कहा थाना सचेंडी में तैनात पुलिसकर्मी जयवीर अपने पुराने साथी रिंकू के साथ मिलकर गौ तस्करी/पशु तस्करी करा रहा है।समिति के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा रिंकू नामक दलाल सचेंडी से रामादेवी तक भैंस लदे वाहन से 1हज़ार व गौ तस्करों से 5हज़ार प्रति वाहन पुलिस खर्चे के नाम पर वसूल करता है।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक व्यापार सभा के अध्यक्ष संजीव साईलेस ने पत्रकारों को बताया रिंकू नामक व्यक्ति की कानपुर आउटर के थाना सचेंडी से लेकर उन्नाव तक के पुलिसकर्मियों में गहरी पैठ है।अगर आपको इसका प्रमाण चाहिये तो रिंकू नामक पशु तस्करों की दलाली करने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर  की कॉल डिटेल निकाली जाए तो सचेंडी में तैनात पशु तस्करी समस्त पुलिसकर्मियों का खुलासा हो जाएगा।गौ सेवा समिति के नगर अध्यक्ष अंकुर सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर रिंकू द्वारा पैसे लेकर गौ तस्करी कराने व इसका साथ देने में थाना सचेंडी प्रभारी निरीक्षक प्रधुम्न कुमार सिंह व उनके कारखास जयवीर की उच्चस्तरीय जांच कराकर उन्हें दंडित नही किया गया तो हमारा संगठन गौ रक्षा के लिए धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा।

ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से राजेश सिंह,विकास जायसवाल,लखन कुमार, अन्नू साहू,अमित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

 


No comments