अधिवक्ता सी0ओ0पी0रिन्यूवल प्रक्रिया स्थगित
कानपुर, अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने वर्चुअल बैठक कर सी ओ पी नवीनीकरण प्रक्रिया स्थगित किए जाने के लिए राज्य विधिक परिषद को धन्यवाद ज्ञापित किया
बैठक में बोलते हुए संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द शर्मा ने बताया कि राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा सी ओ पी नवीनीकरण प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है और अग्रिम दिशा-निर्देश हेतु बार काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुरोध किया गया है आगे बार काउंसिल ऑफ इंडिया जो दिशा निर्देश प्राप्त होंगे उसी के अनुरूप अग्रिम प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी।सी ओ पी नवीनीकरण प्रक्रिया स्थगित किए जाने का पत्र राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मधु सूदन त्रिपाठी के निर्देश पर सचिव इमरान माबूद खान द्वारा जारी कर दिया गुया है। नवीनीकरण प्रक्रिया स्थगित किए जाने के लिए हम लोग राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।मालूम हो कि सी ओ पी नवीनीकरण के लिए ₹500 लिए जाने का प्रदेश भर के अधिवक्ताओं ने विरोध किया था कानपुर नगर में भी अधिवक्ताओं ने विरोध स्वरुप हस्ताक्षर अभियान चलाया था अधिवक्ताओं के विरोध को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है जिसका सभी अधिवक्ता स्वागत करते हैं।
प्रमुख रूप से बी एल गुप्ता भानु प्रताप द्विवेदी एस के सचान राजेंद्र अवस्थी सतीश त्रिपाठी अमित अग्रवाल देवेन्द्र यादव विजय सागर अश्वनी आनंद अशोक श्रीवास्तव मो वसीक संजीव कपूर अंकुर गोयल राजेंद्र वर्मा के के यादव आदि रहे।
Post a Comment