उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल केस्को एमडी से कानपुर महानगर में बिजली विभाग द्वारा पोस्टपेड मीटर परिवर्तित कर प्रीपेड मीटर लगाए गए - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल केस्को एमडी से कानपुर महानगर में बिजली विभाग द्वारा पोस्टपेड मीटर परिवर्तित कर प्रीपेड मीटर लगाए गए

 


कानपुर उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल केस्को एमडी से कानपुर महानगर में बिजली विभाग द्वारा पोस्टपेड मीटर परिवर्तित कर प्रीपेड मीटर लगाए गए थे जिसमें तमाम  टेक्निकल खामियां हैं इस के संदर्भ में एमडी महोदय से वार्ता हुई जिस पर उन्होंने व्यापारियों को राहत देने की बात की महानगर के बाजारों में जैसे हटिया, गोविंद नगर, हूला गंज,  नयागंज, कलेक्टर गंज, धनकुट्टी, जनरल गंज,  घूमनी बाजार ,इन तमाम घनी आबादी के क्षेत्रों में बिजली के पोल जर्जर अवस्था में है वफुटपाथ के किनारे ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं जिनकी जालिया टूट गई है तार नीचे लटक रहे हैं से कभी भी दुर्घटना हो सकती हैइस पर भी चर्चा हुई जिस के संबंध में उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा टेंडर होना है टेंडर होने के बाद ट्रांसफार्मर पोल उन सब की मरम्मत का कार्य किया जाएगा तथा व्यापारियों की प्रीपेड मीटर रिपोर्ट पोस्ट पर मीटर पर उपभोग की गई जानकारी के लिए उन्होंने एक वेबसाइट समाचार पत्रों के माध्यम से आम जनमानस को जानकारी हेतु प्रकाशित करने का आदेश भी दिया तथा कानपुर महानगर में ₹10000 से ऊपर के बकाया 500 व्यक्ति रह गए हैं ऐसा उन्होंने बताया धन्य वाद

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रुप से श्री मणिकांत जैन,  राजेश गुप्ता महामंत्री कृपाशंकर त्रिवेदी,नीरज दीक्षित, प्रदीप गुप्ता, राजेश गुप्ता, विराट गुप्ता, आदि थे।

 

No comments