उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के 6 सदस्यों के निर्वाचन में बड़ी गड़बड़ी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के 6 सदस्यों के निर्वाचन में बड़ी गड़बड़ी

 


लखनऊ, उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के 6 सदस्यों के निर्वाचन में बड़ी गड़बड़ी करते हुए  कल रात प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की घोषणा रात 12 बजे के बाद की गई ।जबकि मतगणना 9 बजे समाप्त हो चुकी थी प्रत्याशी सुनील यादव, शिव मंगल सिंह, कृष्ण कुमार, चक्र सिंह, आनंद कुशवाहा, यतेंद्र सिंह ने बताया कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया ही विवादित रही  निर्वाचन अधिकारी द्वारा रूल्स के अनुसार पहले तो गजट नोटिफिकेशन नहीं कराया गया, वहीं मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह अपारदर्शी रही पोस्टल बैलेट भेजने और प्राप्त होने  की दिन प्रतिदिन की कोई जानकारी प्रत्याशियों को नहीं दी गई । बार बार मांगने पर भी कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई किसी भी प्रत्याशी को यह नही पता कि कुल कितने वोट पड़े , फार्मेसिस्ट को  कितने अप्राप्त मतपत्र वापस आए ? ये नही बताया गया मतपेटिका को प्राथमिक सील करते समय किसी भी प्रत्याशी को नहीं बुलाया गया । उत्तर प्रदेश फार्मेसी रूल्स के अनुसार मतपेटिका को अंतिम रूप से बंद करते समय भी  निर्वाचन अधिकारी उपस्थित नहीं रहीं जबकि उन्हें बार बार नियमों की जानकारी दी गई । पूरी निर्वाचन

 प्रक्रिया में काउंसिल के कर्मचारी अनैतिक रूप से लिप्त थे ऐसी आशंका है कि अनेक अप्राप्त मतपत्रों को अपने चहेते उम्मीदवारों को देकर फर्जी वोट डलवाए गए हैं । जिसकी पुष्टि undelevered वोटो की सूची का मिलान करके किया जा सकता है ।

मतगणना के बाद जानबूझकर लगभग 3 घंटे वोटो की गिनती नहीं बताई गई, और फाइनल डेटा से छेड़छाड़ की गई 

प्रत्याशियों ने पूरी प्रक्रिया को अपारदर्शी और विवादित बताते हुए शासन से विस्तृत जांच की मांग की है 

सुनील यादव

No comments