इस बार निकाय चुनाव में आम जनता, आम आदमी पार्टी झाड़ू को मौका देने में दिख रही गंभीर- विजय प्रताप सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

इस बार निकाय चुनाव में आम जनता, आम आदमी पार्टी झाड़ू को मौका देने में दिख रही गंभीर- विजय प्रताप सिंह

 


आम आदमी पार्टी के तेजतर्रार युवा नेता एवं नगर पंचायत रनिया के भावी चेयरमैन प्रत्याशी व प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने रनिया नगर पंचायत से आम आदमी पार्टी को ना सिर्फ चेयरमैन चुनाव में बल्कि सभासद चुनावों में भी ऐतिहासिक विजय दिलाने हेतु अपनी रणनीति शुरू की, जिसके तहत सभासद चयन प्रक्रिया के लिए आम आदमी पार्टी के किसरवल रोड रनिया स्थित कार्यालय पर एक साक्षात्कार एवं विचार विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता कानपुर देहात के आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष विवेश यादव एडवोकेट हाई कोर्ट ने की।

   आम आदमी पार्टी नगर पंचायत रनिया में विजय प्रताप सिंह द्वारा चलाए जा रहे निर्णायक प्रचार प्रसार अभियान से प्रभावित होकर सभासद का चुनाव लड़ने वाले दर्जनों लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ने एवं सभासद का चुनाव लड़ने की इच्छा जता कर आवेदन किया, जिनके साक्षात्कार एवं विचार विमर्श के लिए कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष विवेश यादव एडवोकेट हाई कोर्ट एवं विजय प्रताप सिंह भावी चेयरमैन प्रत्याशी एवं प्रभारी नगर पंचायत रनिया कार्यालय में उपस्थित रहकर साक्षात्कार एवं विचार विमर्श किया व जिसमें बड़ी संख्या में लोगों का चयन किया। जिन सभासद प्रत्याशियों का विवेश यादव एवं विजय प्रताप सिंह ने चयन किया है उनकी सूची अतिशीघ्र प्रदेश नेतृत्व से विचार विमर्श कर जारी की जाएगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए विजय प्रताप सिंह भावी चेयरमैन प्रत्याशी एवं प्रभारी नगर पंचायत रनिया ने बताया, कि हमें नगर पंचायत अरनिया क्षेत्र वासियों का भरपूर सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है व लोग बढ़-चढ़कर आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट है, कि नगर निकाय चुनाव में आम जनता झाड़ू यानि  आम आदमी पार्टी को मौका देने जा रही है।वही कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष विवेश यादव एडवोकेट हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करने वाले दर्जनों लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों एवं वास्तविक समाज हितार्थ ऐतिहासिक बदलाव के लिए किए जा रहे संघर्षों की जानकारी दी। जिसे उपस्थित आम आदमी पार्टी नगर पंचायत रनिया में सभासद का चुनाव लड़ने वाले एवं पदाधिकारी बनकर आम आदमी पार्टी के साथ काम करने वाले उपस्थित लोगों ने गंभीरता से सुना और आम आदमी पार्टी के साथ काम करने की इच्छा जताकर सदस्यता ग्रहण की।


      

No comments