सर्वाइकल कैंसर हेतु आयोजित किया गया विधिक जागरूकता शिविर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सर्वाइकल कैंसर हेतु आयोजित किया गया विधिक जागरूकता शिविर

 


संत कबीर नगर  जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकांत शुक्ल के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी मीनाक्षी सोनकर की अध्यक्षता में *सर्वाइकल कैंसर* से बचाव हेतु विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन *प्रभा देवी महिला महाविद्यालय* में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायिक अधिकारी *मीनाक्षी सोनकर* द्वारा गया। शिविर में महिला चिकित्सक डॉ ऐमन सिद्दीकी ने बताया कि बच्चेदानी के मुंह का कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर में दूसरे स्थान पर आता है। यह न केवल रोका जा सकता है अपितु इसे बहुत जल्दी पकड़ा जा सकता है और समय पर पकड़ा जाए तो इसका पूर्णतः इलाज भी संभव है।  बच्चे दानी से गंदें पानी का रिसाव, माहवारी का अनियमित होना, संभोग के समय खून आना, कमर या पैर में अधिक दर्द होना या पेशाब में रूकावट इसके प्रारंभिक लक्षण हैं। अधिक बच्चे होना, कई पुरूषों से यौन संबंध,  गुप्तांगों की सफाई में कमी या एड्स इसके खतरे को बढ़ा देते हैं। पर खुशखबरी यह है कि इसके बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध है जो 10 से 15 वर्ष तक 2 डोज एवं 50 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को 3 डोज दी जानी चाहिए। नियमित पैंप स्मीयर द्वारा इसको पहली स्टेज से भी पहले पकड़ा जा सकता है। पहली स्टेज में आपरेशन या  रेडियोथेरेपी द्वारा इसका इलाज किया जा सकता है। यदि कैंसर दूसरी स्टेज से ऊपर है तो रेडियोथेरेपी के साथ कीमोथेरेपी के प्रयोग से इस पर विजय पाई जा सकती है। एडवांस स्टेज में भी रोगी के लक्षणों को काबू किया जा सकता है और उम्र बढ़ा पाना संभव है। रेडियो थैरेपी में किरणों द्वारा बिना किसी दर्द के मिनटों में इसका इलाज किया जाता है। टेलीथेरेपी और ब्रेकीथेरेपी दोनों के प्रयोग से महिला पूरी तरह स्वस्थ होकर सुखमय जीवन व्यतीत कर सकती है। आखिरी स्टेज में भी इम्यूनोथेरेपी से इसको काबू किया जा सकता है। तहसीलदार खलीलाबाद शेख आलमगीर द्वारा तहसील स्तर पर संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया। न्यायिक अधिकारी मीनाक्षी सोनकर द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर के कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए छात्राओं के विधिक अधिकारों से भी अवगत कराया गया।
इस अवसर पर प्रबंधक पुष्पा चतुर्वेदी, प्राचार्य प्रभा देवी महाविद्यालय डॉ प्रमोद कुमार त्रिपाठी,  शिक्षकगणों में साहदा खातून, सुनीता गौतम, सीमा पांडेय, अजय कुमार, दीपक सिंह, अरुण त्रिपाठी एवं जिला प्राधिकरण के तरफ से पराविधिक स्वयं सेवक जयशंकर, स्वरेन्द्र, मनीष, बलदेव समेत तमाम छात्रायें उपस्थित रहीं।

No comments