बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ सेवाओं सहित समस्याओं से मुक्त उद्योग व रनियाँ से समाप्त करवाऊंगा इंस्पेक्टर राज- विजय प्रताप सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ सेवाओं सहित समस्याओं से मुक्त उद्योग व रनियाँ से समाप्त करवाऊंगा इंस्पेक्टर राज- विजय प्रताप सिंह

 


आम आदमी पार्टी के युवा नेता एवं कानपुर देहात रनिया नगर पंचायत के भावी चेयरमैन प्रत्याशी एवं प्रभारी विजय प्रताप सिंह (m-tech) ने नगर पंचायत रनिया से आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए अपने दो हाईटेक प्रचार वाहनों के साथ कई टीमें मैदान में उतारी हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने कानपुर देहात के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारियों को दी है। जिसमें उन्होंने जिन दो वाहनों की जानकारी भेजी है, उनकी वाहन संख्या-UP 77 F 9316 (महिंद्रा बोलेरो) व वाहन संख्या-UP 38 T 3548 (कैंपर)है। जो हाईटेक उपकरणों से सुसज्जित है, जिनके साथ में कई महिला एवं पुरुषों की टीमें भी लगाई गई।

      विजय प्रताप सिंह भावी चेयरमैन प्रत्याशी एवं प्रभारी नगर पंचायत रनिया आम आदमी पार्टी द्वारा जो रनिया नगर पंचायत वासियों को संदेश दिया जा रहा है, उसमें कहा जा रहा है, कि नमस्कार नगर पंचायत रनिया के भाइयों, बहनों, बुजुर्गों एवं हमारे युवा साथियों,

   मैं विजय प्रताप सिंह प्रभारी नगर पंचायत रनियाँ आम आदमी पार्टी आपका भावी चेयरमैन प्रत्याशी आपको बताना चाहता हूं, कि हर बार आपने किसी नेता या किसी पार्टी को वोट दिया है, मगर कभी भी विकास के मुद्दे को प्राथमिकता में लेकर वोट नहीं किया, जिसका नतीजा है, कि आज भी हम लोग विकास एवं अन्य कई बेसिक मुद्दों में बहुत पीछे हैं। जिन्हें कवर करने के लिए इस बार आपके पास मौका है, क्योंकि अब अपना रनिया, नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत है, और हमारे पास एक सुनहरा मौका है, कि हम अपने रनिया को एक नया रूप दे सकें, जो औद्योगिक क्षेत्र में सिर्फ कानपुर में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश एवं देश में अपनी एक पहचान रखता है।

     मैं चाहता हूं कि इस बार आप नई बनी रनिया नगर पंचायत क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए किसी नेता या किसी पुरानी पार्टी को वोट ना देकर एक ऐसी ईमानदार व विकासशील आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू को वोट दें। जिससे अपनी नगर पंचायत रनिया में दिल्ली सरकार जैसा विकासशील माहौल आ सके और दिल्ली जैसी नगर निकाय की सारी सुविधाएं आपके रनिया में आपको और आपके परिवार को मिल सके, जिसके लिए जिस तरह दिल्ली वासियों ने आम आदमी पार्टी पर विश्वास किया था, और आज वहां की तस्वीर आम आदमी पार्टी ने बदल दी है, वैसा ही अब विश्वास आप सभी को आम आदमी पार्टी पर करके अपने बेटे, अपने भाई विजय प्रताप सिंह (एमटेक) को निकाय चुनाव में अपना अमूल्य वोट देकर सफल बनाना होगा।

   साथ ही उनके द्वारा कहा जा रहा है कि जिस तरह हम सभी ने केंद्र में मोदी जी को मौका दिया है, उत्तर प्रदेश में योगी जी को मौका दिया है, अब नगर निकाय यानी नगर निगम में तो सबसे ज्यादा आवश्यकता झाड़ू की ही होती है इसलिए निकाय चुनाव में झाड़ू यानी आम आदमी पार्टी को मौका देख कर आम आदमी पार्टी के भावी चेयरमैन प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह यानी मुझे मौका देकर नगर पंचायत की सारी गंदगी सफाई करने का अवसर दें, ताकि हम सब मिलकर अपने रनिया में अपने व अपने परिवार के लिए दिल्ली की तरह अपने बच्चों के लिए अच्छे स्कूल, परिवारों के लिए अच्छे स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था के साथ-साथ, भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ कर, महिलाओं एवं अपने औद्योगिक नगरी रनिया की सुरक्षा हेतु पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाकर, चौड़ी सड़कें व गलियां का निर्माण कर, पूरे नगर पंचायत क्षेत्र की सड़कों पर लाइटों की उच्च स्तरीय व्यवस्था करवाकर, बच्चों के खेल कूद के लिए स्टेडियम आदि की समुचित व्यवस्था कर, घर-घर पानी पहुंचाना, नगर पंचायत क्षेत्र में बस अड्डों की व्यवस्था करना, जगह जगह सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था करना, सब्जी व फल मंडी के लिए पर्याप्त जगह सुनिश्चित करवाकर, मार्केट को सही तरीके से बिना जाम लगे व्यवस्था करवाना, बरसात में भरने वाले पानी के लिए पर्याप्त व्यवस्था करवाना, हमारे घर के बड़े बुजुर्गों के लिए योगा व व्यायाम सेंटर खुलवाना, घरों व फैक्ट्रियों से निकलने वाले कूड़े कचरे को सही तरीके से निस्तारण कर, क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखने की व्यवस्था करना जैसी सभी समस्याओं पर काम कर, नगर पंचायत रनिया को सुंदर बनाने के अलावा रनिया नगर पंचायत को इंस्पेक्टर राज्य से मुक्त करा सकें।

    साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह सब तभी संभव है, जब दिल्ली की तरह आप रनिया नगर पंचायत में भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह झाड़ू पर मोहर लगाकर विजई बनाकर आप अपना चेयरमैन आम आदमी पार्टी का ही बनाएंगे।

   अंत में उन्होंने कहा कि हमें आशा ही नहीं बल्कि अपने माताओं, बहनों बुजुर्गों एवं युवा साथियों पर पूरा विश्वास है, कि आप इस बार जाति धर्म एवं झूठे वादे एवं प्रलोभन देने वाली राजनीतिक पार्टियों एवं नेताओं के बहकावे में आकर सिर्फ विकास एवं प्रतिनिधि का असली रोल करने वाली आम आदमी पार्टी के भावी चेयरमैन प्रत्याशी मुझे यानी अपने बेटे, अपने भाई विजय प्रताप सिंह को चुनाव चिन्ह झाड़ू पर ही मोहर लगाकर विजयी बनाकर अपनी सेवा का मौका अवश्य ही देंगे।


No comments