जुलूस ए मोहम्मदी जश्ने चिरागा की तैयारियों को लेकर कुल हिंद जमीअतुल आवाम की बैठक संपन्न - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जुलूस ए मोहम्मदी जश्ने चिरागा की तैयारियों को लेकर कुल हिंद जमीअतुल आवाम की बैठक संपन्न


 कानपुर,   कुल हिंद जमीअतुल आवास उत्तर प्रदेश के तत्वधान में इस्लाम धर्म के महत्वपूर्ण पर्व ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर से निकलने वाला ऐतिहासिक जुलूस जुलूस ए मोहम्मदी व जश्ने चिरागा की तैयारियों को लेकर कंगी महाल स्थित मदरसा इख्वानुल मुस्लिमीन मे अहम मीटिंग हुई संस्था के महामंत्री महबूब आलम खान ने बताया कि पैगंबर ए इस्लाम के जन्म दिवस के मौके पर उठने वाले ऐतिहासिक जुलूस जुलूस ए मोहम्मदी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम व जश्ने चिरागा की तैयारी जारी है इस वर्ष शायाने शान तरीके से ईद मिलादुन्नबी मनाया जाएगा और अपने परंपरागत तरीके से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाए जिसके लिए जुलूस में शामिल होने वाली विभिन्न अनुमानों से राब्ता कायम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि यह जुलूस कानपुर का गौरव है जिस से पूरे विश्व में सद्भावना एकता भाईचार व अमन का संदेश जाता है  पैगंबर ए इस्लाम मोहम्मद साहब के नाम से यह जुलूस निकाला जाता है इसका तकद्दुस अदब बरकरार रखना हम सबकी जिम्मेदारी हैआने वाले दिनों में जुलूस और जश्ने चिरागा करने वाली  अंजुमनो की बड़ी मीटिंग की जाएगी यह भी तय किया गया कि बड़े जुलूस के अलावा शहर में अलग-अलग इलाकों से कई और जुलूस निकाले जाते हैं इन सभी जुलूस  को अच्छे अंदाज से निकलवाने के लिए वॉलिंटियर तैयार किए जाएं मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने कहा कि यह जुलूस सबका है और सभी लोगों को इसको अच्छे अंदाज से निकलवाने में सहयोग करना चाहिए जल्द ही 12 रबी उल अव्वल के मुतालिक लोगों को  जिम्मेदारियां दी जाएगी मीटिंग में मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब महामंत्री महबूब आलम खान कारी सगीर आलम हबीबी इस्लाम खान आजाद मौलाना अब्दुल रज्जाक अशरफी मौलाना गुलाम मुस्तफा मंत्री इस्लाम खान चिश्ती कारी मज़ा सलामी नूर आलम बबलू खान असद सिद्दीकी इत्यादि मौजूद रहे।


No comments