वनांचल क्षेत्र घठुला में स्काउट गाइड शिविर में बच्चों को बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने सिखाएं स्काउटिंग के गुर, युवा छात्रों को नशे से दूर रहने किए प्रेरित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वनांचल क्षेत्र घठुला में स्काउट गाइड शिविर में बच्चों को बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने सिखाएं स्काउटिंग के गुर, युवा छात्रों को नशे से दूर रहने किए प्रेरित


 नगरी-धमतरी/ नगरी विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम घठुला के शासकीय माध्यमिक शाला में संचालित स्काउट गाइड तृतीय सोपान शिविर में 14 सितंबर को विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह उपस्थित होकर 

स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किये , साथ ही उन्हें स्काउटिंग के महत्व से परिचय कराते हुए बेहतर स्काउटिंग के गुर सिखाए । बीईओ श्री सिंह ने बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सामान्य ज्ञान एवं शारीरिक सुदृढ़ता, एवं आपात स्थिति का सामने करने की जानकारी दी, जिससे भविष्य में वे स्वयं को प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल तथा प्रतिकूल परिस्थिति का सामना करने के लिए स्वयं को मजबूत बना सके। स्काउट-गाइड के विद्यार्थी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को  अपने बीच पाकर अत्यंत हर्षित हुए। शिविर में बीईओ नगरी सतीश प्रकाश सिंह की पहल एवं प्रेरणा से युवाओ एवं विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने तथा नशा मुक्त विकासखंड बनाये जाने के लिए समुदाय के सहयोग से संचालित किए जा रहे नशा मुक्ति अभियान "आजादी - नशा से" में ब्रम्ह कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नगरी की संचालिका ब्रम्हकुमारी भावना बहन, साधना बहन,चंद्रमुखी बहन,आरती बहन ने अपने उद्बोधन प्रस्तुत किये तथा  स्काउट गाइड के मुख्य शिविर संचालक राजेश तिवारी, सहायक संचालक दुधेश्वर साहू , प्रह्लाद साहू, एम.महमल्ला,हेमन्त जांगड़े, गाइड कैप्टन निशा साहू, गायत्री साहू, वंदना सोम, सरपंच  ग्राम पंचायत घतुला,  प्राचार्य हाईस्कूल राजेश कश्यप,सहित शाला के शिक्षकगण तथा शिविर के समस्त  स्काउट - गाइड के छात्र - छात्राएं, ग्रामवासी उपस्थित थे ।

No comments