शहर में जगह-जगह कूड़े का ढेर गंदगी से जनता बेहाल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

शहर में जगह-जगह कूड़े का ढेर गंदगी से जनता बेहाल

 


कानपुर, शहर में पर्याप्त गंदगी कूड़े का ढेर भिनकती मक्खियां इस बात को दर्शाती है कि नगर निगम सफाई को लेकर कितना मुस्तैद है थोड़े दिन पहले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम कानपुर भ्रमण पर आए उन्होंने नगर निगम की सफाई के लिए नई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया लेकिन दूर-दूर तक उन गाड़ियों का पता तो छोड़िए कर्मचारी भी नहीं दिख रहे हैं शहर में डायरिया जैसी भयानक बीमारी सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पताल भी भरे पड़े हैं लेकिन नगर निगम को इतनी फुर्सत नहीं शहर में गलियों में घनी आबादी क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाएं लगता है शहर की सारी सफाई अब सफाई कागज में सीमित होते रह जाएगी। घनी आबादी क्षेत्र बाबू पुरवा, सुजातगंज, जूही परम पुरवा, राखी मंडी, किदवई नगर, भूसा मंडी, बेगमगंज, कर्नलगंज, कंगी मोहाल, गम्मू खा का हाता, इत्यादि क्षेत्रों में अनगिनत बीमारियां पनप रही।


No comments