अवैध रूप से जाजमऊ क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाइयों का टीमों द्वारा सर्वे किया जाएगा:जिलाधिकारी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अवैध रूप से जाजमऊ क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाइयों का टीमों द्वारा सर्वे किया जाएगा:जिलाधिकारी

 


कानपुर नगर, जाजमऊ क्षेत्र में खुले में चमड़े के वेस्ट को फेकने वालो को पर होगी कार्यवाही। अवैध रूप से  जाजमऊ क्षेत्र में स्थापित  औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ संयुक्त रूप से  केडीए ,केस्को, प्रदूषण नियंत्रण विभाग ,एसीएम तथा नगर निगम  की 04 टीमों द्वारा सर्वे किया जाएगा।नगर निगम द्वारा जाजमऊ  क्षेत्र में खुले में चमड़े के वेस्ट फेकने, चमड़ा सुखाने एवं डंपिंग स्थानों पर चमड़े के वेस्ट एवं अन्य समाग्री हेतु फेकने वालो पर  निगरानी हेतु ड्रोन एवं मैनुवल सर्वे किया जायेगा, जिसका समुचित निस्तारण नगर निगम द्वारा किया जायेगा ।जिलाधिकारी  विशाख जी0, अपर जिलाधिकारी नगर  अतुल कुमार,एयरपोर्ट विंग कमांडर, मलिक, केडीए, नगर निगम, केस्को तथा प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई । जिलाधिकारी ने बैठक में केडीए , नगर निगम , केस्को एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को  निर्देशित करते हुए कहा कि  जाजमऊ क्षेत्र में अवैध रूप से घरों में स्थापित चमड़े की इकाइयों तथा कूड़ा डम्पिंग स्थानों पर चमड़े के वेस्ट का समुचित निस्तारण हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाए जिसकी वजह से एयरफोर्स क्षेत्र में पक्षियों की संख्या बढ़ने से समस्या उत्पन्न हो रही है जिसका समुचित निस्तारण किया जाए ।बैठक में उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एयर फोर्स क्षेत्र के आसपास स्थित चमड़े की इकाइयों की जांच घर घर की जाए तथा ड्रोन से भी सर्वे किया जाए कि किस क्षेत्र में चमड़े के वेस्ट अधिक मिल रहे हैं जिसका समुचित निस्तारण किया जाए साथ ही  कूड़े के डम्पिंग इन स्थानों को भी समुचित रूप से व्यवस्थित किया जाए ।

No comments